नोएडा, अगस्त 15 -- दादरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कस्बे में कई सामाजिक संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया तिरंगा यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर पर बनाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा में चल रहे लोग भारत माता की जय घोष और देशभक्ति गानों में झूमते नजर आए। इस दौरान भारी संख्या में स्कूल के बच्चे भी तिरंगा यात्रा में शामिल रहे। स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय युवा लोकमंच द्वारा जीटी रोड स्थित सूरज फार्म से लेकर रेलवे रोड स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में जनसंख्या नियंत्रण, शहीद भगत सिंह , राजगुरु सुखदेव की फांसी ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय संविधान आदि पर आधारित झांकियां तिरंगा यात्रा में निकाली गई । इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की झांकी में कर्नल सोफिया कुरैशी और वायु सेना विंग कमांडर व्योमिक सिंह को दर्शाया गया...