नई दिल्ली, मई 14 -- ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्र मनाने और सेना के शौर्य को सलामी देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को रवाना किया। सीएम योगी ने हाथ में तिरंगा लेकर खुद यात्रा की अगुवाई की। इसके पहले उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी पाकिस्तान पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि जब चुनौती हो और राष्ट्रीय संकट के लिए कोई स्पेस दे रहा हो तो धैर्य और एकता ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी होती है। इस माहौल में जवानों के कारण भारत ने पाकिस्तान के हौसले पस्त किए। दुनिया ने पाकिस्तान व उसके आकाओं के बेशर्मी भरे उस चेहरे को भी देखा, जिसमें आतंकियों के जनाजे में वहां के नेता और सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए। यह चीजें दिखाती हैं कि पाकिस्तान विफल राष्ट्र है। 70-75 वर्षों में उसने केवल आतंकवाद...