बलरामपुर, मई 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के अपार सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में शुक्रवार को भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली। भाजपाइयों ने हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकताओं ने नगर में तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के शौर्य का गुणगान किया। भाजपाइयों ने चाउरखाता मंडल में जुआथान बाजार के हनुमान मंदिर से दीप नरायन मिश्र के आवास तक तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू ने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं ने दुनिया में अपने शौर्य का प्रदर्शन कर चुकी हैं। पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर अपने साहस का परिचय दिया है। पूर्व जिला महामंत्री अजय सिंह पिंकू ने कहा कि पीएम मोदी पूरी दुनिया में आतंकवाद को लेकर सख्त हैं। भारत देश के प्रतिन...