धनबाद, मई 15 -- धनबाद। विशेष संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के शौर्य को सलामी देने के लिए गुरूवार को धनबाद में भाजपा की ओर से तिरंगायात्रा निकाली गई। मिश्रित भवन स्थित बापू की प्रतिमा स्थल से.रणधीर.वर्मा चौक.तक भाजपाइयों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए हात में तिरंगा ले यात्रा पूरी की। सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, रागिनी सिंह, शत्रुध्न महतो,महानगर अध्यक्ष श्रवण राय समेत बड़ी संख्या में भाजपाई यात्रा में शामिल हुए। मौके पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों, पूर्व सैनिकों और नौजवानों का अभिनंदन किया। वक्ताओं ने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सैल्यूट करते हुए बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए सड़क पर उतर रहा है। राष्ट्रीय संकट के समय धैर्य और एकता ही भारत...