आगरा, अगस्त 8 -- शुक्रवार को विकास भवन से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के अन्तर्गत तिरंगा प्रभात फेरी एवं मोटर साइकिल रैली निकाली गई। शहीद स्मारक में राष्ट्र के अमर वीरों की प्रतिमाओं पर माला पहनाकर पुष्पांजलि दी गई। राष्ट्र धुन के साथ एक पेड़ मां के नाम 2.0 के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया। सेना और पुलिस के जवानों को राखी भी बांधी गई। छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया और जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा शहीद स्मारक पहुंचकर राष्ट्र के अमर वीरों की प्रतिमाओं पर माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राष्ट्र धुन का वादन किया गया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया। बाद में विकास भवन में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह से सम्बन्धित लगाई गई चित्र प्...