सीतामढ़ी, अगस्त 15 -- सीतामढ़ी। श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में नगर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राएं, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे। तिरंगा यात्रा महाविद्यालय परिसर से निकलकर मेहसौल चौक, कारगिल चौक से पासवान चौक से होते हुए सिनेमा रोड से गांधी चौक तक पहुंची और वहां से पुन: महाविद्यालय परिसर में वापस लौट आई। यात्रा में शामिल शिक्षक-कर्मी व छात्र-छात्राएं हाथ में राष्ट्रीय ध्वज ' तिरंगा लिए भारत माता की जयजयकार व महात्मा गांधी अमर रहे, अमर रहे आदि नारे लगा रहे थे। महाविद्यालय में तिरंगा यात्रा के वापस लौटने पर प्राचार्य ने कहा कि स्वाधीनता दिवस के पूर्व इस विशा...