मऊ, अगस्त 14 -- मऊ। भाजपा पदाधिकारियों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद के कई स्थानों पर तिरंगा यात्रा निकाल वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने ख्वाजा जहांपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्थित शहीद सुदामा राजभर के विशाल प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता कार्य करने के पश्चात पुष्पांजलि तथा माल्यार्पण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने वीर बलिदानी सुदामा राजभर के पुत्र राहुल राजभर को फूलमाला तथा अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया। कहा कि वीर बलिदानियों का भारत देश हमेशा ऋणी रहेगा जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस मौके पर कृष्णकांत राय, सचिंद्र सिंह, राघवेंद्र राय शर्मा, धर्मेंद्र राय, बृजेश गुप्ता, आकाश मल्ल, चंदूलाल पटवा आदि उपस्थ...