रामपुर, अगस्त 11 -- भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं और किसानों ने ट्रैक्टरों और दुपहिया व चार पहिया वाहनों से तिरंगा यात्रा निकाली। वाहनों पर सवार किसानों ने राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए। तिरंगा यात्रा नगर क्षेत्र के गल्ला मंडी से घूमते हुए हाईवे स्थित मुल्लाखेड़ा, पंजाबनगर, लालावालाबाग, सनकरा, भोट, पत्थरखेड़ा होती हुई मिलक बिचौला से वापस होकर साप्ताहिक बाजार में ही आकर संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...