मिर्जापुर, मई 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर पूर्वी मण्डल अध्यक्ष डॉली अग्रहरि के नेतृत्व में भटवा पोखरी वार्ड के गिरधर चौराहा से बुधवार को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई l तिरंगा यात्रा में भाजपा नेता मनोज जायसवाल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं साथ सम्मिलित हुए ।यात्रा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने और सशस्त्र बलों के शौर्य को सम्मान देने के लिए निकाली गई।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया था। अभूतपूर्व सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने 13 से 23 मई तक राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है । यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहर की...