कानपुर, नवम्बर 16 -- फोटो सरसौल। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रविवार को महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपाइयों ने तिरंगा पद यात्रा निकाली। जिसके माध्यम से एक भारत व आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया गया। इस दौरान यात्रा का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल लौह पुरुष पटेल के योगदान को याद करने का अवसर ही नहीं बल्कि ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के बीच आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने का भी माध्यम है। पद यात्रा के दौरान बिहारी गानों में झूमते हुए भाजपाई बिहार चुनाव की जीत की खुशी का इजहार भी कर रहे थे। यात्रा रूमा एक्सिस कॉलेज से शुरू हुई जो महाराजपुर टिकेश्वर धाम मंदिर तक निकाली गई। यात्रा में भाजपाई तिरंगा लेकर चल रहे थे। जगह जगह यात्रा का स्वागत भी किया गया। इस मौके पर भाजपा दक्षिण ...