प्रयागराज, मई 25 -- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अद्वितीय शौर्य एवं पराक्रम का प्रदर्शन करने वाले सैन्य बलों के उत्साहवर्धन के लिए भाजपा महानगर की ओर से रविवार को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कोठापार्चा से शुरू हुई तिरंगा यात्रा कीडगंज थाने वाली सड़क होते हुए इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, कीडगंज पुलिस बूथ चौराहे से बर्फखाने वाली रोड होते हुए लोहट्टी, कल्लू कचौड़ी चौराहा से कटघर चौराहा होते हुए बलुआघाट चौराहा, गोलपार्क से सिद्धपीठ मां ललिता देवी मंदिर मीरापुर होते हुए बरगद घाट मीरापुर में समाप्त हुई। यात्रा के मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि तिरंगा यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश के वीर जवानों की वीरता को भुलाया नहीं जा सकता। यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र गौरव के प्रति सम्मान...