कुशीनगर, मई 23 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। पूर्व सांसद राजेश पांडेय और विधायक पीएन पाठक के संयुक्त नेतृत्व में यह यात्रा श्रीराम जानकी मंदिर कैंप कार्यालय से प्रारंभ हुई और रामकोला तिराहा स्थित शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी प्रतिमा स्थल तक पहुंचकर समाप्त हुई। इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में बलिदानियों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सांसद राजेश पांडेय ने कहा कि इतिहास में पहली बार परमाणु हथियार संपन्न देश पर ऐसी कार्रवाई की गई है। पहली बार सिंधु जल समझौता तोड़ा गया। भारतीय वायु सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के प्रमुख शहरों के आतंकी ठिकानों और उनके एयरबेस को ध्व...