बलरामपुर, अगस्त 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। आजादी के अमृतकाल की श्रृंखला व काकोरी ट्रेन ऐक्शन स्मृति दिवस पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर से सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने का प्रयास किया गया। आजादी के अमृतकाल की श्रृंखला में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन ऐक्शन स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान विधायक पल्टूराम, कैलाश नाथ शुक्ला, जिलाध्यक्ष रवि मिश्र व डीएम पवन अग्रवाल ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को छात्राओं द्वारा राखी बांधकर आभार ...