लखनऊ, अगस्त 14 -- काकोरी, संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से पारा के मोहान रोड स्थित राजकीय संकेत विद्यालय में दिव्यांग तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 600 से अधिक दिव्यांगजन शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली संकेत राजकीय मूकबधिर विद्यालय, मोहान रोड से शुरू होकर समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र होते हुए पुनः संकेत विद्यालय तक निकाली गई। इस मौके पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशभक्ति का जीवंत प्रमाण है। दिव्यांगजन हमारी प्रेरणा हैं और उनका जोश व आत्मविश्वास देश के हर नागरिक के लिए मार्गदर्शक है। ...