बुलंदशहर, अगस्त 21 -- नगर में 13 अगस्त को निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा को सफल बनाने वाले वैद्य यज्ञदत्त महाविद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। भाजपा के नगर महामंत्री नवीन माहौर ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगर में 13 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा में अपना संपूर्ण सहयोग करने के लिए वैद्य यज्ञ दत्त शर्मा आयुर्वैदिक महाविद्यालय में संस्थापक गोपाल दत्त शर्मा वैद्य , प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल अध्यापक गण को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वीरेश शर्मा, नगर अध्यक्ष भाजपा सचिन सचिन शर्मा, नवीन कुमार माहौर, अभिषेक गोस्वामी सभासद, हितेंद्र वर्मा, नरेंद्र गोस्वामी, संजीत कुमार, भारत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...