धनबाद, अगस्त 11 -- सिंदरी। भाजपा सिंदरी नगर कमेटी की बैठक रविवार को शहरपुरा कार्यालय में नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में धनबाद जिला ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, जिला महामंत्री निताई रजवार एवं तिरंगा यात्रा के जिला संयोजक मनोज मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक में तय हुआ कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सिंदरी नगर में 13 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके पूर्व 12 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई व श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम होंगे। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन जिला स्तर पर टुंडी मंडल में होगा। मौके पर नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, दीपक कुमार दीपू, दिनेश सिंह, प्रकाश बाउरी, राकेश तिवारी, ब्रिजेश सिंह, विजय सिंह, इंद्रमोहन सिंह, राघव तिवारी, राजेश चौधरी, रवि कु...