श्रावस्ती, जनवरी 27 -- रतनापुर, संवाददाता। बिना अनुमति किसान तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए। इससे जाम लग गया। प्रशासन ने धरना समाप्त कराया तो किसानों की तिरंगा यात्रा भिनगा के लिए रवाना हुई। सोनवा थाना क्षेत्र के रतनापुर स्थित किसान यूनियन कार्यालय से जिलाध्यक्ष अजय वर्मा के अगुवाई में 26 जनवरी के मौके पर ट्रैक्टर ट्राली के साथ तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी हो रही थी। इसके लिए संगठन की ओर से प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। सूचना पर सोनवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और बिना अनुमति निकलने से रोक दिया। इस पर किसान आक्रोशित हो गए और पुलिस ने बहस होने लगी। साथ ही किसान भिनगा बहराइच फोर लेन को जामकर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस पर सो...