कोडरमा, जुलाई 14 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। युवा शक्ति - एक नई सोच के बैनर तले प्रस्तावित तिरंगा यात्रा के सफल संचालन को लेकर रविवार को शहर के होटल एंपायर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मिथिलेश यादव ने की, जबकि संचालन सुजीत कुमार ने किया। इस बैठक में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के निदेशक, शिक्षकगण तथा युवा शक्ति के सक्रिय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक में तिरंगा यात्रा को भव्य, विराट एवं ऐतिहासिक स्वरूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, यात्रा के स्वरूप में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर इसे और अधिक प्रभावशाली बनाने पर सहमति बनी। बैठक में विशेष रूप से यह चर्चा हुई कि बच्चों की भागीदारी को कैसे और सुविधाजनक तथा प्रेरक बनाया जा सके। तय किया गया कि यात्रा से पहले एक और समीक्षा बैठक शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की जा...