हापुड़, अगस्त 13 -- भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर भाकियू युवा विंग की बुधवार को ततारपुर से तहसील चौपला तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तहसील चौपला पर तिरंगा यात्रा के समापन किसानों को एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपना था, लेकिन एसडीएम मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंची। किसानों ने सीओ पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान तहसील चौपला पर जाम लग गया। काफी हंगामे के बीच किसान शांत हो गए और उन्होंने नयाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। भाकियू युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने ततारपुर गोल चक्कर से तिरंगा यात्रा की शुरूआत की। इसके बाद काफी संख्या में ततारपुर से ट्रेक्टर-ट्राली तहसील चौपला की तरफ बढ़े और तहसील चौपला पर पहुंचे। यहां किसानों को एसड...