रांची, मई 19 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में सोमवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया। ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन और भारतीय सेना के शौर्य व मनोबल को ऊंचा करने के लिए भाजपा पिपरवार मंडल के नेतृत्व में सोमवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा की शुरुआत पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा पीपल चौक से सुबह 9 बजे भारत माता की जयकारा के साथ की गई। तिरंगा यात्रा का समापन बचरा चार चौक पर भारत माता की जयकारा के साथ की गई। यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल भाजपा के चतरा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश पर भारतीय सेना के द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादी संगठन के ठिकानों पर हमला कर भारत की महिलाओं का पहलगाम में उजाड़े गए सिंदूर का बदला लेकर पूरे विश्व में ...