सुल्तानपुर, अगस्त 12 -- बल्दीराय, सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पीपरगांव मंडल में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा बाबा जंगली नाथन धाम से आरंभ होकर सेमती चौराहे होते हुए वलीपुर चौराहे तक गई और पुनः बाबा जंगली नाथन धाम पर समापन हुआ। यात्रा के दौरान राष्ट्रभक्ति के नारों और तिरंगे की शान के साथ जनसमूह उमड़ पड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जगप्रसाद वर्मा ने की, जबकि कार्यक्रम में मंडल प्रभारी बबिता तिवारी और पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधेश दूबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनमानस की भारी भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, मंडल महामंत्री अमन वर्मा, स्वामीनाथ पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडे 'दादा, दिलीप तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, सुरेंद्र पांडे, राके...