वाराणसी, मई 23 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। 'ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर 24 अप्रैल को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा की तैयारियों में जिला प्रशासन औऱ भाजपा ने ताकत झोंक दी है। गुरुवार को कमिश्नर एस. राजलिंगम और डीएम सत्येंद्र कुमार ने काशी विद्यापीठ और संस्कृत विवि मैदान का निरीक्षण किया। यहां भाजपा नेताओं से कार्यक्रम और रूट आदि पर चर्चा की। बताया गया कि यात्रा में सेना के अवकाश प्राप्त लोग सबसे आगे चलेंगे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत और पुष्पवर्षा होगी। गुलाब बाग सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने विभिन्न समाज के साथ बैठक कर यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे यात्रा काशी विद्यापीठ के गेट नंबर-3 से निकलकर पटेल चौराहा, आजाद पार्क लहुराबीर होते संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचकर संपन्न होग...