मुजफ्फर नगर, मई 16 -- भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहरी क्षेत्र में शनिवार को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को उप्र के कौशल विकास मंत्री एवं मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने नुमाइश ग्राउंड स्टेडियम, कंपनी बाग, एवं राजकीय इंटर कॉलेज मैदान का दौरा कर आमजन से सीधे संवाद स्थापित कर तिरंगा यात्रा में शामिल होने का संदेश दिया। बताया कि 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा एक तरह से एक देश एक चुनाव के लिए जनजागरण हेतु आयोजित किया गया है। बताया कि शनिवार की सांय पांच बजे टाउन हॉल, मुजफ्फरनगर से आरंभ होने वाली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में पूरे जोश और गर्व के साथ हजारों लोग शामिल होंगे। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ जनसंपर्क अभियान में जिला कार्यक्रम संयोजक सुधीर खटीक,मंडल महामंत्री राधे वर्मा,मंडल उपाध्यक्ष नितिन गर्ग एवं विवे...