लखीमपुरखीरी, मई 23 -- लखीमपुर। सेना के शौर्य के सम्मान में शुक्रवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर तिरंगा यात्राएं निकाली गई। भाजपा के विधायकों, पदाधिकारियों व अन्य संगठनों के लोगों ने इस यात्रा में शामिल होकर भारत माता की जय के जयकारे लगाए। नकहा में शुक्रवार को ब्लॉक परिसर से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों और उन्हें संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। केवल 23 मिनट में पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा रहे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष बृजेश शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप मौर्य सहित तमाम लोग रहे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिर...