पौड़ी, अगस्त 14 -- गुरुवार को पौड़ी मुख्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान भारत माता के जयकारों से माहौल देशभक्ति का बना रहा। यात्रा की शुरूआत सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी सहित लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज, शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने संयुक्त रूप से की। तिरंगा यात्रा में सीडीओ पौड़ी गिरीश गुणवंत स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बारिश के बावजूद तिरंगा यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। यात्रा के दौरान हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा में सभी ने सहभागिता निभाई और लोगों को देशभक्ति और एकता का संदेश दिया। सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान आ...