सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। तिरंगा महोत्सव के तहत शुक्रवार रात संपन्न कवि सम्मेलन में देशभक्ति की कविताओं और शेर-ओ-शायरी ने माहौल को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से लोहिया कला भवन में हुआ, जिसमें जनपद के ही विभिन्न स्थानों से आए कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कवियत्री सलोनी उपाध्याय के सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद वरिष्ठ कवि ब्रम्ह्मदेव शास्त्री पंकज, डॉ. विनयकांत मिश्र, नियाज कपिलवस्तुवी, डॉ. सीमा मिश्रा, डॉ. गोविंद प्रसाद ओझा, गंगेश कुमार मिश्र, सलमान आमिर, पंकज सिद्धार्थ, अरुणेश विश्वकर्मा, राकेश साहनी की ओर से प्रस्तुत ओजपूर्ण और देश भक्ति से जुड़ी कविताओं और रचनाओं में शहीदों की शौर्यगाथा, आज़ादी के संघर्ष और मातृभू...