गंगापार, अगस्त 11 -- क्षेत्र के अर्चना पीजी कॉलेज पूरेभनई में सोमवार को हर घर तिरंगा महोत्सव के उत्सव पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए ब्लैक बोर्ड पर तिरंगा झंडा व आकर्षक रंगोली बनाकर एक दूसरे को जागरूक किया। हर घर तिरंगा महोत्सव के उत्सव पर छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जहां कॉलेज के प्रबंधक विजय नाथ मौर्य ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को राष्ट्रीय ध्वज घर लाने और भारत की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी विजय मौर्य व अवधेश मौर्य ने छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा के तहत अपने घर, अपने गांव अपने बाजार में जाकर तिरंगा का महत्व बताएं। वही इस कार्यक्रम में डॉ० कमलाकांत,चंचल, वीरेंद्र कुमार, शिव कुमार पांड...