कौशाम्बी, अगस्त 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत मंगलवार को विकास भवन स्थित सरस हाल में तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में तिरंगा से सम्बंधित स्टॉल भी लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए उपायुक्त स्वत: रोजगार सुखराज बंधु ने बताया कि इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह द्वारा तिरंगा से संबंधित अपने उत्पादों की दुकान लगाएंगे। इनके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा भी तिरंगा से संबंधित दुकानें लगाई जाएगी। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...