गाजियाबाद, नवम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक सभासद पर केस दर्ज की गई है। आरोप है कि सभासद राष्ट्रध्वज को जमीन पर बिछाकर घर की पुताई करा रहे थे। आरोपी के मकान का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया है। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में रहने वाले वार्ड 35 के सभासद गुलजार अल्वी के खिलाफ राष्ट्रध्वज का अपमान करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी के मकान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फर्नीचर पर राष्ट्रध्वज बिछाकर पुताई कराई जा रही है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पर मंगलवार शाम को एक वीडियो डाला गया था। वीडियो के आधार पर आरोप लगाया गया था कि राष्ट्रध्वज तिरंगा का अपमान किया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो की छान...