संभल, अगस्त 14 -- हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने बुधवार को तिरंगा बाइक रैली निकाली। कलक्ट्रेट परिसर में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, सीडीओ गोरखनाथ भट्ट व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी बाइक व पैदल मार्च करते हुए संभल की ओर रवाना हुए। इस बीच कर्मचारी हाथों में तिरंगा लेकर लहराते हुए डीजे से निकल रही भक्ति गीतों की नाचते गाते चल रहे थे। वंदे मातरम, भारत माता की जय समेत अन्य शहीदों के जयकारों से माहौल पूरी तरह से देशभक्तिमय हो गया। तिरंगा बाइक रैली कलक्ट्रेट से शुरू होकर चन्दौसी रोड से संभल रोड होते हुए विकासखंड संभल पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष धीरजपाल सिंह यादव, जिला महामं...