प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत तिरंगा प्रदर्शनी, रंगोली, पोस्टर, राखी प्रतियोगिता हुई। तिरंगा यात्रा निकाली गई। कुलपति प्रो. अखिलेश सिंह के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई। विभाजन विभीषिका पर व्याख्यान भी हुआ। तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता शिवानी, मुस्कान, ममता, अंजली, खुशी, शालू प्रथम, रागिनी, पूजा, निधि, सना, रहनुमा द्वितीय और तनु, दिव्या, साक्षी, दिक्षा, अनिशा तृतीय रहीं। तिरंगा पोस्टर प्रतियोगिता में अनामिका प्रथम, साची द्वितीय और हनी तृतीय। तिरंगा राखी प्रतियोगिता में मुस्कान सोनी प्रथम, मुस्कान पांडेय द्वितीय और सिमरन निषाद तृतीय रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...