कोडरमा, अगस्त 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया में शुक्रवार को तिरंगा पद यात्रा निकाली गई। इसमें जिलेभर से कुल 12 स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कोडरमा जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन, सेक्रेड हर्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, समाजसेवी रोहित यादव, प्रधानाध्यापक मॉडर्न पब्लिक स्कूल जीसी वर्मा, निदेशक द आरवीएस प्रवीण मोदी, सीपीएस स्कूल की प्राचार्य हीना कौशर, सचिव कोडरमा जिला क्रिकेट संघ दिनेश कुमार सिंह, हैप्पी फैमिली के अरुण मिश्रा, निदेशक चाणक्य इंटरनेशन स्कूल मुन्ना कुमार आदि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप के स्मारक पर माल्यार्पण कर के किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी स्कूलों, ...