हरिद्वार, अगस्त 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विवि में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दूसरे दिन तिरंगा रंगोली निर्माण प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई समूह ने प्रथम स्थान पाया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रकाश चंद्र पंत ने बताया कि उच्च शिक्षण संस्थानों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न कार्यक्रमों को तीन चरणों में किए जा रहे हैं। संस्कृत विवि में दूसरे दिन तिरंगा रंगोली निर्माण प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई समूह ने प्रथम, विवेकानंद समूह ने द्वितीय, अहिल्याबाई समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में साहित्य विभागाध्यक्ष डॉ. हरीश चन्द्र तिवाड़ी, व्याकरण के विभागाध्यक्ष आचार्य डॉ. दामोदर परगांई, साहित्य विभाग के कंचन तिवारी उ...