गढ़वा, अगस्त 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया I यह तिरंगा यात्रा भारत माता की जय के उद्घोष के साथ विश्वविद्यालय परिसर में चारो ओर भ्रमण कराया गया I शोभा यात्रा में विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित सभी कॉलेज व विभाग के छात्र छात्राओं सहित शिक्षक और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देश की अस्मिता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। हर घर तिरंगा अभियान हमें यह स्मरण कराता है कि हम सभी भारतीय एक सूत्र में बंधे हैं और देश की एकता व अखंडता के लिए संकल्पित हैं। देशभर में य...