कौशाम्बी, अगस्त 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिलेभर में तिरंगा झंडा रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को डायट मैदान से शिक्षा विभाग की ओर से डीएम मधुसूदन हुल्गी के नेतृत्व में शानदार रैली निकाली गई। उन्होंने डायट मैदान स्थित बीएसए कार्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गई तिरंगा रैली में देशभक्ति भाव और एकजुटता का शानदार प्रदर्शन किया गया। तिरंगा झंडा रैली, मोटरसाइकिल रैली, स्कूटी रैली और पथ यात्रा रैली के माध्यम से पूरा जिला राष्ट्रीय गौरव के रंगों में रंगा नजर आया। इस ऐतिहासिक आयोजन का नेतृत्व डीएम मधुसूदन हुल्गी की ओर से किया गया। उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन बीएसए डॉ. कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने ऊर्जा और जोश से परिपूर्ण श...