अररिया, नवम्बर 30 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली सीमा सड़क में चिकनी खजुरबाड़ी मोड़ के निकट तिरंगा चौक बटराहा में गोलंबर बनाने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। स्थानीय पूर्व मुखिया सुदामा सिंह, पूर्व मुखिया बासुदेव सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धनेश्वर गिरी, पूर्व पंसस ललिया देवी, राकेश लाल दास, प्रमोद पासवान, सुभाष साह, रविन्द्र भारती, विनोद सादा आदि ने बताया कि तिरंगा चौक के निकट चारों तरफ सड़क जाती है। इस कारण सड़क पर आने जाने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को कठिनाई झेलनी पड़ती है। यही नहीं तेज रफ्तार गाड़ी आने जाने के कारण कई लोग दुघर्टना का शिकार हो चुका है। लोगों ने डीएम से तिरंगा चौक पर गोलंबर मनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...