किशनगंज, जनवरी 26 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं वाहिनी, रानीडंगा ने रविवार को फिट इंडिया : संडेज़ ऑन साइकिल अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निकली साइकिल रैली के तहत देशभक्ति का संदेश दिया गया। एसएसबी सिलीगुड़ी के आईजी वंदन सक्सेना के नेतृत्व में आयोजित इस रैली के माध्यम से स्थानीय युवाओं व ग्रामीणों में फिटनेस के प्रति जागरूक किया गया। एसएसबी महानिरीक्षक वंदन सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में सराही गई यह पहल अब जन-आंदोलन बन चुकी है। उन्होंने जोर दिया कि साइकिलिंग न केवल शारीरिक व्यायाम का बेहतरीन माध्यम है, बल्कि पर्यावरण अनुकूल और तनावमुक्ति का सशक्त साधन भी। सुरक्षा बलों के लिए शारीरिक दक्षता सर्वोपरि होने पर बल देते...