गिरडीह, जनवरी 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ सरस्वती पूजनोत्सव मनाया जा रहा है। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं गैर सरकारी संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव मनाया जा रहा है। इसे लेकर पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पहले दिन शुक्रवार को प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम के साथ मां सरस्वती की आराधना की गई। दूसरे दिन प्रतिमाओं को जलाशयों में विसर्जन किया जाएगा। बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि 25 जनवरी तक प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश सभी पूजा कमेटियों को दे दिया गया है। इधर मां सरस्वती की प्रतिमा का दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण करने के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा - पंडालों के आसपास देखी गई। प्रखंड के अटका स्थित केएल विद्या सागर उच्च विद्यालय में मनाए जा रहे सरस...