मोतिहारी, जनवरी 27 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह व देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने व राष्ट्रगान के साथ हुई। अपने संबोधन में प्रो. संजय श्रीवास्तव ने भारतीय संविधान को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए कहा, तिरंगा केवल स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं है, यह हमारे सामूहिक स्वप्न-एक आत्मनिर्भर, सशक्त और विकसित भारत-का प्रतिनिधित्व करता है। यह हमें लगातार मेहनत करने, ऊँचे सपने देखने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने संविधान के मूल्यों-न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व-पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल एक दस्तावेज़ नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक के लिए समावेशी और समृ...