बांका, अगस्त 14 -- बांका, एक संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जिलेभर के दुकानों में झंडा खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग तिरंगा झंडा के अलावे विभिन्न प्रकार के बैच, तिरंगा टोपी, पट्टा सहित दर्जनों प्रकार के वस्तुओं की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। वहीं बच्चे ख़ास कर टोपी व मास्क में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जबकि युवतियों को तिरंगा वाला पट्टा व डिज़ाइन रिबन काफी आकर्षित कर रहा है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ज़ब देश के क्रन्तिकारी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह की आग में कूदे थे तब बांका के महेंद्र गोप अपने फौज संग अंग्रेजों को दांतो तले चने चबाने को मजबूर कर दिए थे। उन्होंने कई अंग्रेजी चौकियां तबाह किया था। वहीं शहीद सतीश चंद्र झा की शहादत को भला कौन भूल सकता है? महज 17 वर्ष की अल्प...