नई दिल्ली, जुलाई 14 -- रिटेल चेन डीमार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज गिरावट है। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत से अधिक टूट गए थे। इस गिरावट के पीछे कंपनी के तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। अब एक और झटका लगा है। कंपनी के टारगेट प्राइस में ब्रोकरेज हाउस ने कटौती की है। सोमवार को एवन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर गिरावट के साथ 4090 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में यह स्टॉक 3928.85 रुपये के लेवल पर आ गया था। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में रिकवरी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- इस कंपनी के 'मालिक' बेच रहे हैं 32% हिस्सा, खबर आते करीब 5% लुढ़का शेयर773 करोड़ रुपये हुआ नेट प्रॉफिट एनन्यू सुपरमार्ट्स की तरफ से शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा गया है कि जून क्वार्टर में कुल नेट ...