नई दिल्ली, फरवरी 7 -- आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Sonata Software Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज करीब 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे की वजह दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। कंपनी इंडस्ट्री के अनुमान के अनुसार प्रदर्शन करने में विफल रही है। बता दें, सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों का भाव आज 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के लिए चिंता की बात यह है कि क्लाइंट्स की संख्या में भी गिरावट आई है। जिसकी वजह से माना जा रहा है चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भी कंपनी की कमाई पर असर दिखेगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले वित्त वर्ष के लिए अभी से कुछ भी कहना आसान नहीं होगा। यह भी पढ़ें- Q3 नतीजों की वजह से इस कंपनी से हिला निवेशकों का भरोसा, 13% गिरा भाव52 वीक लो लेवल पर स्टॉक बीएसई में कंपनी के शेयर 4...