नई दिल्ली, मई 2 -- Federal bank share price: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तूफानी तेजी थी। इस माहौल में भी कुछ बड़े शेयर बिकवाली मोड में नजर आए। इनमें से एक शेयर फेडरल बैंक का है। मार्च तिमाही नतीजों के बाद शुक्रवार को फेडरल बैंक के शेयर 5 फीसदी तक टूट गए और भाव 187 रुपये के स्तर तक आ गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर का अपर प्राइस रेंज 196.90 रुपये था। शेयर के 52 हफ्ते का लो 148.25 रुपये है। जून 2024 को इस शेयर ने निचले स्तर को टच किया।कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा 12.37 प्रतिशत बढ़कर 1,091 करोड़ रुपये रहा। ब्याज के अलावा अन्य आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है। बैंक ने कहा कि शुद्ध ब्याज आय मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 2,377 करोड़ रुपये रही। एक साल पहल...