विकासनगर, अक्टूबर 31 -- पछुवादून में लकड़ी तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में ही तिमली से लेकर चकराता तक चार मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को भी तिमली वन क्षेत्र में साल के दो पेडों का अवैध पातन किया गया। वन विभाग ने पेड़ों के अवैध पातन में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पछुवादून में वर्तमान में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं। पिछले एक हफ्ते में चार मामले सामने आ चुके हैं। 25 अक्टूबर को वन विभाग ने तिमली रैंज में दस कुंतल खैर की लकड़ी बरामद की थी। उसके बाद चकराता रेंज में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने 12 नग देवदार के बरामद किए। अगले दिन 28 अक्टूबर को वन विभाग की टीम ने मयरावना क्षेत्र से 103 नग देवदार और अन्य प्रजाति के पेड़ों के बरामद किए थे। उसकी दिन ...