देहरादून, सितम्बर 29 -- पौड़ी। शहर के न्यू विकास कॉलोनी श्रीनगर रोड़ के निवासियों ने तिमली बैंड पर कूड़ा निस्तारण किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। आक्रोशित लोगों ने डीएम से मुलाकात कर जल्द यहां पर कूड़ा निस्तारण किए जाने की मांग उठाई है। कहा कि 15 दिनों के भीतर समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सभासद संगीता नेगी, युद्धवीर सिंह रावत, सुलोचना नेगी, गुड्डी देवी, विनोद सिंह, जगमोहन भंडारी, किरन, नीलम, सुषमा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...