पौड़ी, सितम्बर 29 -- शहर के न्यू विकास कॉलोनी श्रीनगर रोड के निवासियों ने तिमली बैंड पर कूड़ा निस्तारण किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। आक्रोशित लोगों ने डीएम से मुलाकात कर जल्द यहां पर कूड़ा निस्तारण नहीं किए जाने की मांग उठाई है। लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले लंबे समय से समस्या के हल की मांग की जा रही है, लेकिन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि 15 दिनों के भीतर समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। शहर में पालिका के पास टेचिंग ग्राउंड की व्यवस्था नहीं होने के चलते तिमली बैंड पर कूड़े का निस्तारण किया जाता है। सोमवार को डीएम से मिलने आए न्यू विकास कॉलोनी श्रीनगर रोड के स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले लंबे समय से नियम विरूद्ध पालिका यहां पर कूड़े का डंप कर रही है। कहा कि सारा कूडा सड़कर मोहल्ले में गंदगी फैला रहा है...