अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के निस्वान व कबालत विभाग द्वारा सामाजिक कार्य विभाग के सहयोग से सोमवार को स्तन कैंसर जागरूकता वॉक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम अक्टूबर माह में मनाए जाने वाले स्तन कैंसर जागरूकता माह के तहत आयोजित किया गया। वॉक विश्वविद्यालय के डक प्वाइंट से शुरू होकर बाब-ए-सैयद पर पहुंच कर समाप्त हुई। इसका उद्देश्य स्तन कैंसर की रोकथाम, शीघ्र पहचान और रोगियों व बचे हुए लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करना था। बाब-ए-सैयद पर विभागाध्यक्ष प्रो. सुबूही मुस्तफा ने स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता और समय पर निदान के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जागरूकता और शिक्षा बीमारी के बोझ को कम करने और बेहतर स्वास्थ्य परिणामों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। डॉ. फहमीदा जीनत ने कार्यक्रम के उद्देश्यो...