शामली, मई 6 -- सोमवार को भारत तिब्बत सहयोग मंच के पदाधिकारियों द्वारा चीन द्वारा मानसरोवर पर किए गए अवैध कब्जे के विरोध में प्रदर्शन करते हुए चीन का पुतला दहन किया गया। उन्होने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मानसरोवर वापस लेने की मांग की। सोमवार को भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर अजंता चौक पहुंचकर हंगामा प्रदर्शन किया। उन्होने जोरदार प्रदर्शन करते हुए चीन का पुतला दहन किया। जिलाध्यक्ष कुशांक चौहान ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन चीन द्वारा पवित्र कैलाश-मानसरोवर पर किए गए कथित अवैध कब्जे के खिलाफ किया गया। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे कैलाश-मानसरोवर को वापस भारत लाने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए चीन की नीतियों की आलोचना की और सरकार से अपील की कि वह इस मुद्दे पर सख्त रुख ...