सहारनपुर, जनवरी 19 -- करीब 50 वर्ष पुराने तिब्बत मार्केट के अतिक्रमण को हटाने को लेकर सोमवार को सहमति बन गई। सांसद इमरान मसूद और नगरायुक्त शिपू गिरि के बीच हुई वार्ता के बाद तिब्बत मार्केट को 62 फुटा रोड पर शिफ्ट करने पर सहमति बनी है। इसके बाद कई थलेदारों ने अपना सामान शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। दरअसल, नगर निगम ने रविवार को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते हुए सोमवार सुबह आठ बजे अभियान चलाने की जानकारी दी थी। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे नगर निगम की टीम प्रवर्तन दल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तिब्बत मार्केट पहुंची। मौके पर थलेदारों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की गई और साढ़े दस बजे नगर निगम कार्यालय में नगरायुक्त से वार्ता के लिए बुलाया गया। इसके बाद थलेदार नगर निगम कार्यालय पहुंचे। करीब 10:50 बजे सांसद इमरान मसूद एमएलसी शाहन...