हल्द्वानी, मार्च 10 -- नैनीताल। तिब्बती युवा कांग्रेस ने तिब्बत के 66वें जन आंदोलन दिवस के अवसर पर तिब्बती मार्केट, नैनीताल में सामूहिक पूजा का आयोजन किया। इस अवसर पर तिब्बती यूथ कांग्रेस के येशी थुप्तेन ने बताया कि 66 साल पहले आज ही के दिन लहासा में तिब्बती जनता ने चीनी सरकार के खिलाफ पहली बार अपनी आवाज उठाई थी। पूजा का आयोजन मल्लीताल स्थित तिब्बती मार्केट में हुआ, जहां बौद्ध मठ के गुरू ने पूजा संपन्न कराई। इस दौरान तिब्बतियों के योगदान को याद किया गया और विश्व शांति की कामना की गई। वहीं, तिब्बती मार्केट पूरा दिन बंद रही। आगामी 12 मार्च को तिब्बती महिला विद्रोह दिवस पर भी यहां पूजा आयोजित की जाएगी और महिलाओं के योगदान को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में तिब्बती युवा कांग्रेस के सचिव तेनजिन संगमो, उपाध्यक्ष ताशी टॉपग्याल, पीआरओ तेनजिन द...